kukrukoo
A popular national news portal

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जानिए किन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जानिए किन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि। शांति और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की आज पुण्यतिथि है, इसलिए पूरा भारत देश उन्हें स्मरण कर रहा है और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता के लिए जो सत्य और अहिंसा से लड़ाई लड़ी, वह अविस्मरणीय है।

महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसे कई बड़े-बड़े राजनेताओं ने बृहस्पतिवार के दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और नतमस्तक होकर उन्हें प्रणाम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

गुरुवार के दिन सुबह के समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट करके अपना संदेश देते हुए कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”

प्रियंका गांधी और रामनाथ कोविंद ने भी दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया और गांधीजी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ ही यह भी लिखा कि, “बापू तुम जिंदा हो, खेतों में खलिहानों में न्याय, सत्य और प्रेम के अरमानों में।”

इसी प्रकार से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी महात्मा गांधी के लिए एक अखबार में अपना संदेश छपवाया। उन्होंने इसमें लिखा है, “बापू ने विदाई लेते वक्त भी दुनिया को प्यार का संदेश दिया, मुझे उम्मीद है कि देश महात्मा गांधी के विचारों से काफी कुछ सीखेगा।”

आपको बता दें कि महात्मा गांधी जी की हत्या करने की बहुत बार कोशिश कर गई थी परंतु उनके हत्यारे असफल हो गए थे, फिर दिनांक 30 जनवरी, 1948 के दिन महात्मा गांधी जी प्रार्थना करने के लिए जा रहे थे, उस समय नाथूराम गोडसे 3 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी थी, लेकिन आज भी बापू सभी के दिलों में जिंदा हैं।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जानिए किन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि। शांति और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की आज पुण्यतिथि है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like