kukrukoo
A popular national news portal

देश के पहले सुपरस्टार की पुण्यतिथि, बेटी ने फोटो शेयर कर किया याद

नई दिल्ली। देश के पहले सुपरस्टार और एक समय सॉफ्ट रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचान बनाने वाले राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है।

राजेश खन्ना की पुण्यतिथि

आखिर ‘पुष्पा, आई हेट टियर्स’ जैसे उनके सुपरहिट डायलॉग को कौन भूल सकता है।

इस मौके पर उनकी बेटी  ट्विंकल खन्ना ने उनकी और अपनी मां डिंपल कपाड़िया की तस्वीर साझा की है, जिसपर लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

राजेश खन्ना ने अपनी प्रसिद्धि का वह दौर देखा था, जिसका सपना आज के सुपरस्टार्स नहीं देख सकते। उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दी। कटी पतंग, आराधना, आंनद, बावर्ची जैसी ऐसी कई फिल्में हैं जिनकी बदौलत वो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

 

किशोर कुमार की आवाज में उनपर फिल्माए गए गीत आज ।भी फ़िज़ाओं में प्यार की मिस्री घोल देते हैं। उनकी अदाएं, उनकी डायलॉग डिलीवरी माशाअल्लाह थी। कुकडूकु टीम भी राजेश खन्ना की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like