ये क्या..SDM और CO के सामने ही गोली मारकर कर दी हत्या!
बांदा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं l वह बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। यहां एक दिल दहलाने वाले घटनाक्रम में SDM और CO के सामने ही सरेआम भाजपा नेता ने सरेआम एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव का है। जहां भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने सरेआम 40 वर्षीय जय प्रकाश शाह की गोली मारकर हत्या कर दी। वही घटना का लाइव टेलीकास्ट एसडीम और सीओ सामने ही बैठ कर देखते रह गए। वारदात के बाद हड़कंप मच गया। लोगों मैं इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि कोटा आवंटन को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई ।
वहीं इस घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है और अभी तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया l