kukrukoo
A popular national news portal

ये क्या, वाजे ने PPT किट नहीं बल्‍कि पहना था कुर्ता-पायजमा, NIA ने किया खुलासा

क्रेडिट- NEWS 24

मुम्बई। ये क्या वाजे ने PPT किट नहीं बल्‍कि पहना था कुर्ता-पायजमा, NIA ने किया खुलासा। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटकों से भरी कार मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आ रहा है कि उस दिन सुबह गाड़ी को देखने के लिए जो शख्‍स पहुंचा था, वह पुलिसकर्मी सचिन वाजे ही था और उसने PPT किट नहीं बल्‍कि कुर्ता-पायजमा पहना था।

ये क्या, वाजे

वाजे ने जांच एजेंसी की आंखों में धूल झोंकने के लिए ऐसा किया था। एनआईए के सूत्रों की माने तो सचिन वाजे ने उस दिन पीपीई किट नहीं पहनी थी। एनआईए को जांच में पता चला कि वो सफेद कुर्ता था।

इस वीडियो को पाने के बाद एनआईए ने उसे बड़ी बारीकी से देखा और फिर उन्हें पता चला कि वो पीपीई किट नहीं बल्कि वाजे ने कुर्ता-पायजामा पहना था। वाजे ने उस दिन सफेद और ढीला फूल स्लीव वाला कुर्ता और पायजामा पहना हुआ था ताकि दूर से सीसीटीवी की आंखों में भी धूल झोंका जा सके।

इसके साथ ही वाजे ने बड़े वाले रुमाल से अपना सर ढक लिया था, जिससे कोई सीसीटीवी देखने के बाद किसी तरह का अंदाजा ना लगा पाए। वाजे ने चहरा छुपाने के लिए मुंह पर बाकायदा बड़ा वाला मास्क पहना था ताकि सिर्फ आंख के अलावा पूरा चहरा ढंका रहे।

वाजे को पता था कि अगर वो पीपीई किट में बाहर निकलेगा तो किसी न किसी की नजर में आ जायेगा। इसी वजह से सचिन वाजे ने ढीला ढाला कुर्ता, पायजामा, रुमाल और बड़ा वाला मास्क का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपाने की पूरी कोशिश की थी।

विक्रोली पुलिस स्टेशन पर भी गिरेगी गाज

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ 24 को बताया कि विक्रोली पुलिस स्टेशन ने जो मनसुख की स्कॉर्पियों चोरी गाड़ी का मामला दर्ज किया था, उस मामले में पुलिस ने कुछ गड़बड़ की थी।

पुलिस ने बिना गाड़ी के मालिक (यानी कि पेपर पर मालिक) के ही गाड़ी चोरी की एफआईआर रजिस्टर कर ली थी। सीनियर अधिकारियों को शक है कि किसी ने उन्हें फोन कर नियमो का उलंघन कर एफआईआर रजिस्टर करने बोला था

इस मामले में इंटरनल इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। अगर इस मामले में कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसपर नियामों के तहत कानूनी करवाई की जाएगी।

ये क्या, वाजे ने PPT किट नहीं बल्‍कि पहना था कुर्ता-पायजमा, NIA ने किया खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like