ये क्या। वैक्सीन ट्रायल की डोज लेने के दो सप्ताह बाद अनिल विज कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्लीः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने दो सप्ताह पहले भारत बायोटेक की संभावित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के राज्य में तीसरे ट्रायल की डोज ली थी।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ”मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मैं अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। मेरी सलाह है कि हाल ही में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग अपनी कोरोना जांच करा लें।”
इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि कोरोनावायरस की वैक्सीन सिर्फ कुछ सप्ताह दूर है।
वैक्सीन के हरियाणा में तीसरे चरण के ट्रायल के लिए विज ने अपने नाम का प्रस्ताव दिया था। उन्हें 20 नवंबर को एक अस्पताल में कोवैक्सीन की ट्रायल डोज दी गई थी।
इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अक्टूबर में भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल करने की अनुमति दी थी।
कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल आईसीएमआर के साथ साझेदारी में किया जा रहा है, जिसमें देशभऱ के 26,000 वालेंटियर्स शामिल हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए भारत में यह सबसे बड़ा क्लीनिकल ट्रायल है।