उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन में शामिल लोगों पोस्टर पुलिस ने चौराहे पर लगाए हैं. हिंसा में शामिल लोगों की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फोटो के माध्यम से पहचान किया है . इन सभी लोगों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था . सभी के पोस्टरों के साथ उनके नीचे नाम और उनका पता भी लिखा हुआ है . और पुलिस ने इन पर इनाम भी जारी किया है , जो कोई इनकी जानकारी देगा उनको 5 हजार का नगद इनाम भी दिया जाएगा .
हिंसा भड़काने के आरोपी पुलिस की सख्ती व कुर्की के आदेश के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण की फिराक में हैं. वहीं, पुलिस इन्हें हर हालात में गिरफ्तार करने की तैयारी कर चुकी है.
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त आई पी सिंह ने बताया कि हिंसा में शामिल 8 लोगों के पोस्टर लगाए गए थे. जिनमें 3 लोगों ने सरेंडर किया है , बाकी 5 लोगों का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
Get real time updates directly on you device, subscribe now.