यूपी में मामूली विवाद में पिता-पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार की शाम दबंग पड़ोसियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। साल 2013 में इसी गांव में हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम भिजवाने पहुंचे सीओ जियाउल हक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीपुर गांव जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर है। सोमवार को गांव निवासी शीतला सिंह अपने बेटे डब्लू सिंह के साथ खेत में धान की पिटाई के बाद फसल ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर अपने घर ले जा रहे थे। लेकिन पड़ोसी राजेंद्र सिंह ने अपने घर के सामने से ट्रैक्टर ट्राली जाने से रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। थोड़ी देर में मामला बढ़ गया। मारपीट होने लगी। इसी बीच शीतला सिंह ने अपनी बंदूक से राजेन्द्र सिंह और उनके बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
गांव में तनाव के कारण करीब 12 थानों की फोर्स तैनात की गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।