यूपी में बदमाशों ने तीन दलित बहनों पर फेंका तेजाब
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में परसपुर क्षेत्र के पसका गांव निवासी दलित गुरई की तीन बेटियों पर सोते समय तेजाब फेंक दिए जाने का मामला सामने आया आया है। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रह रही है ।
परिजनों ने बताया कि उनकी तीनों बेटियां खुशबू (19),कोमल (7),व एक 5 वर्षीय बेटी छत पर सो रही थी इसी दौरान तीनों पर तेजाब फेंका गया. गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल लाया गया. मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना की जानकारी लिया और परिजनों को आश्वासन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.