यूपी में करवाचौथ के दिन युवक ने की खुदकुशी
मेरठ। मेरठ में एक युवक ने करवाचौथ पर ऐसा काम कर दिया, जिसका किसी को अंदाजा नहीं था। युवक ने पत्नी से कथित विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।
पूरी घटना मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती मनोहर लाल मंदिर के पास की है . जहां विनोद कुमार पुत्र राम सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था . बुधवार को विनोद ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी, वहीं पुलिस ने बताया कि विनोद का अपनी पत्नी से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था . इसी के चलते उसने यह कदम उठाया.
घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसके मुताबिक पति अपनी सैलरी से पत्नी के शौक की चीजें नहीं खरीद पा रहा था. पत्नी को सुख देने में नाकाम होने के चलते वह डिप्रेशन में चला गया था. इसी क्रम में आज बुधवार को युवक ने घर पर फंदे के सहारे फांसी लगा ली। जिससे उसकी जान चली गई . उसने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मुझे माफ कर देना, मैं तुम्हें जिंदगी का कोई सुख नहीं दे पाया.’