यूपी के बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है।
पूरी घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच की है. जहां भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा पयागपुर के शिवदाहा मोड़ के पास उस समय हुआ जब दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. यह हादसा रविवार देर रात हुआ। जानकारी के मुताबिक हादसा काफी भयानक था. घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक वैन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार में टकरा गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ. हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.