यूपी उपचुनाव : 3 नवंबर को 7 सीटों के लिए मतदान, पार्टियों ने लगाया जोर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसके पहले इन 7 सीटों में से 6 सीटें भाजपा और एक सीट सपा का कब्जा था.इन सभी सीटों के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर चुकी है.
उपचुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से खास माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो यही 7 सीटें तय करेंगी कि 2022 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.
इन सभी सीटों पर सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार बड़े जोरों शोरों से करना शुरू कर दिया है.
लेकिन खास बात यह है कि सत्ताधारी दल की तरफ से मुख्यमंत्री चुनावी समर में चुनाव प्रचार की डोर अपने हाथों पर ले ली है, और वही विपक्ष के अगुआ मैदान में नहीं होंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वर्चुअल रैली करेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी प्रत्यक्ष तौर पर चुनावी मैदान से दूर ही रहेंगी. बता दें कि 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.
वही रामपुर के स्वार सीट से गलत दस्तावेज लगाने पर सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की सदस्यता जा चुकी है. और इस सीट पर अभी चुनाव आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया है.