यूएई ने पाकिस्तान समेत 12 देशों के विजिटिंग वीजा पर रोक लगाई
इस्लामाबादः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने पाकिस्तान समेत 12 देशों के नागरिकों के लिए विजिटर वीजा जारी करने पर अगला आदेश आने तक रोक लगा दी है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि माना जा रहा है कि यूएई प्रशासन ने यह फैसला कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए लिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा, ”हमें पता चला है कि यूएई ने पाकिस्तान समेत 12 देशों के नागरिकों के विजिटर वीजा जारी करने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है।”
यूएई सरकार ने पाकिस्तान के अलावा तुर्की, ईरान, यमन, सीरिया, इराक, सोमालिया, लीबिया, केन्या और अफगानिस्तान व अन्य देशों के वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है।
इस बीच पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लगभग एक सप्ताह में पाकिस्तान में कोरोना के रिकार्ड 2000 केस आए हैं। इससे पहले जून में जब पाकिस्तान में कोरोना लहर अपने चरम पर थी, तब यूएई की एमीरेट्स ने अस्थायी तौर पर यात्री सेवा रद्द कर दी थी।
जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,63,380 केस आ चुके हैं और 7,230 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 30,362 सक्रिय केस हैं।