kukrukoo
A popular national news portal

यामी गौतम ने मेडिटेशन करते हुए शेयर की अपनी लेटेस्ट फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम सुर्खियों में रहती हैं। ‘उरी’ फिल्म के निर्देशक आदित्य धर संग शादी रचाने के बाद एक्ट्रेस वर्क मोड में आ गई हैं। उन्होंने मुंबई लौटने के बाद अपकमिंग मूवी की शूटिंग शुरू की। अब उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर मेडिटेशन करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है इस फोटो में यामी स्पोर्टी लुक में  नज़र आ रही हैं। वो ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं। उनके बैकग्राउंड को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो फिलहाल घर पर ही अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है- ‘शांति में।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने जा रही है। पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर जैसे सितारें मुख्य किरदारों में हैं। सैफ अली खान फिल्म में विभूति नाम का एक किरदार निभा रहे हैं, अर्जुन कपूर के किरदार का नाम चिरौंजी है, यामी गौतम माया के किरदार में हैं, जबकि जैकलीन ने कनिका की भूमिका निभाई है। रमेश तौरानी, अक्षय पुरी द्वारा निर्मित और जया तौरानी द्वारा सह-निर्मित भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यामी ने 4 जून को घोषणा की थी कि उन्होंने ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर के साथ एक निजी समारोह में शादी कर ली है। दोनों ने सोशल मीडिया पर वेडिंग सेरेमनी की फोटो शेयर की थी।

News Source : indiatv.in

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like