मोदी कोरोनो महामारी की रोकथाम के लिये शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोनो महामारी की रोकथाम के लिये शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान का शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार श्री मोदी कोरोनो महामारी की रोकथाम के लिये शनिवार से देश भर में शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। पूरे देश भर में एक साथ शुरू होने वाला यह टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। जन भागीदारी सिद्धांत पर आधारित इस टीकाकरण अभियान के लिये सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
बयान के अनुसार श्री मोदी कल सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। पहले दिन देश भर में कुल 3006 केंद्रो पर एक साथ टीकाकरण अभियान शुरू होगा। एक केंद्र में एक सत्र में लगभग 100 लोगों को ही टीकाकरण किया जायेगा।
प्रधानमंत्री पहले दिन टीकाकरण कराने वाले कुछ स्वास्थ्य कर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी कर सकते हैं। दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में दोनों तरफ से बातचीत करने के लिए व्यवस्था की गई है।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक साथ शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान के लिये दोनों वैक्सीन देश भर में पहुचाने का काम तत्परतापूर्वक किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पहले चरण में सरकारी और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को वरीयता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा। इनमें समन्वित बाल विकास योजनाओं के कर्मचारी भी शामिल होंगे।।
मोदी कोरोनो महामारी की रोकथाम के लिये शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे