COVID-19 Vaccines: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली दूसरी खुराक
कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में कोरोनो की दूसरी खुराक ली।
नई दिल्ली। COVID-19 Vaccines: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली दूसरी खुराक। कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में कोरोनो की दूसरी खुराक ली। उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए इसकी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक पोस्ट साझा कर कोरोना की दूसरी खुराक लेने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे कोविड एप पर पंजीकरण करा कर टीका लें, क्योंकि टीकाकरण ही उन चुनिंदा रास्तों में से एक है, जिसके जरिए इस खतरनाक महामारी को हराया जा सकता है।
मोदी को टीके की दुसरी खुराक पंजाब की रहने वाली नर्स निशा शर्मा ने दी। उसके साथ पुड्डुचेरी की रहने वाली नर्स पी निवेदा भी इस अवसर पर मौजूद थी। पी निवेदा ने प्रधानमंत्री को कोरोनो की पहली खुराक दी थी।
इस मौके पर नर्स निशा शर्मा ने कहा कि” मैंने प्रधानमंत्री मोदी को कोरोनो की दूसरी खुराक दी। उन्होंने हमसे बात की। उन्हें टीका लगाना ओर उनसे मिलना मेरे लिए एक यादगार लम्हा है।”
पी निवेदा ने बताया कि” मैंने प्रधानमंत्री मोदी को कोरोनो की पहली खुराक दी थी। आज मुझे फिर उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। यह मेरे जीवन का गर्व करने वाला मौका था। हमने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।”
गौरतलब है कि गत मार्च महीने में मोदी ने कोरोनो की पहली खुराक ली थी ,जब देश भर में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई थी।