‘मैं मुलायम सिंह यादव’
नई दिल्ली। बायोपिक के इस जमाने में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और चतुर राजनेता माने जाने वाले मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित फिल्म आने वाली है। फ़िल्म का नाम है ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ । कुछ दिन पहले इसका पोस्टर रिलीज किया गया था और अब फ़िल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को धांसू रिस्पांस मिल रहा है।
फ़िल्म में मुलायम सिंह यादव की भूमिका के साथ डेब्यू कर रहे हैं अमित सेठी। इसके अलावा फिल्म में गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी आदि कलाकार हैं। फ़िल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है।
फ़िल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि इसमें उनके शुरुआती जीवन से लेकर राजनीति में आने के सफर को दिखाया जाएगा। मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और एक बार देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। एक समय केंद्र की राजनीति में भी उनकी अच्छी धाक रहती थी। फिलहाल मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के संरक्षक की भूमिका में हैं।
बायोपिक की अगर बात करें तो इससे पहले भी एक से एक दिग्गज नेता अभिनेताओं के ऊपर फ़िल्म बन चुकी है। अभी हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह, बाला साहब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज हुई थी।