मेसी के पास दुनिया का हर सुख है, फिर क्यों हैं वो दुखी?
बार्सिलोना, 22 दिसम्बर, 2020। अर्जेंटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पास दुनिया का हर सुख है, लेकिन आजकल वह बेहद दुखी और निराश हैं। आखिर ऐसा क्यों है?
इसके पीछे बेहद खास वज़ह है और उन्होंने इस वज़ह को बेहद ही खराब अनुभव बताया है।
बार्सिलोना का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार खिलाड़ी मेसी का कहना है कि कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें अपने प्रशंसकों की गैरमौजूदगी बेहद खल रही है और इसका उन्हें काफी दुख है।
प्रशंसकों के बगैर खेलने के अनुभन को बताते हुए मेसी ने कहा, “प्रशंसकों की मौजूदगी के बगैर खेलना बेहद ही खराब है और यह एक बुरा अनुभव है।”
मेसी ने कहा, “बिना प्रशंसकों के मैदान पर खेलना ऐसा लग रहा है, जैसे हम अभ्यास कर रहे हैं और ऐसे में खेल की शुरुआत करना भी मुश्किल प्रतीत हो रहा है।”
कोई खिलाड़ी चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर ले, लेकिन जब तक उसकी प्रशंसा के लिए दर्शक मौजूद नहीं होते, उसके लिए वह प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता है। कुछ ऐसा ही मेसी भी महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस महामारी ने काफी कुछ बदल कर रख दिया है और वह सही नहीं है।
मेसी ने कहा, “महामारी के कारण फुटबाल में काफी कुछ बदल गया है और यह स्थिति बेहद खराब हो गई है। आप इस स्थिति को मैचों में देख सकते हैं। मुझे आशा है कि यह सब कुछ जल्द ही खत्म हो जाएगा और जल्द ही हम स्टेडियमों में अपने प्रशंसकों को देख पाएंगे और सामान्य स्थिति फिर लौट आएगी।”