मेरी बेटी आतंकवादियों के साथ है : शेहला रशीद के पिता
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विवादित बयानो के कारण शेहला रशीद पर 2019 में देहद्रोह का केस भी दर्ज हो गया था, और अब पिता ने एक और गंभीर आरोप लगा दिया है।
शेहला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कुछ गैर कानूनी NGO चला रही, जिनमें बहुत मात्रा में पैसों का लेन-देन होता है और विदेशों से भी फंड भी आता है जिससे उन्हें लगता है की शेहला के संबंध आतंकियों से भी हो सकते हैं।
अब्दुल राशिद शोरा ने अपनी बेटी के खिलाफ जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने के साथ कार्रवाई की मांग भी इस पत्र द्वारा की है।