kukrukoo
A popular national news portal

मेरा लक काम नहीं कर रहा : सेरेना विलियम्स

पेरिस । अकिलिस इंजुरी के कारण फ्रेंच ओपन से बाहर हुईं सेरेना विलियम्स अपने चौथे फ्रेंच ओपन खिताब को हासिल करने से भी चूक गईं। सेरेना का कहना है कि न ही उनके लिए समय अच्छा है और न ही उनका लक काम कर रहा है।

इस इंजुरी के कारण 39 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी सेरेना इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे राउंड का मैच खेलने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उनके दूसरे राउंड का मैच बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा के खिलाफ था।

अपने करियर में अब तक 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना का लक्ष्य फेंच ओपन टूर्नामेंट जीतने के साथ मार्ग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने का था, लेकिन अकिलिस इंजुरी के कारण वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और सेरेना का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि वह इस साल अब कोई भी टूर्नामेंट खेल पाएंगी।

सेरेना ने कहा, “अकिलिस एक ऐसी इंजुरी है, जिसके साथ आप टेनिस कोर्ट पर उतरना नहीं चाहेंगे। मुझे लगता है कि ये सबसे खराब इंजुरी में से एक है। मैं अपनी स्थिति में सुधार करना चाहती हूं।”

तीन बार फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुकी सेरेना ने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे चार से छह सप्ताह कर पूरी तरह से आराम करने की जरूरत है। मुझे इस इंजुरी के कारण चलने में परेशानी हो रही है और मुझे इस परेशानी से बाहर निकलने की जरूरत है।”

उल्लेखनीय है कि इस साल यूएस ओपन के दौरान सेमीफाइनल मैच में सेरेना को अकिलिस इंजुरी हुई थी। इस मैच में उन्हें विक्टोरिया अजेरेंका के खिलाफ हार मिली था।

सेरेना ने फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड के मैच से पहले ही अकिलिस इंजुरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के फैसले के बाद कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस साल मैं और कोई टूर्नामेंट खेल पाऊंगी। ये कोई मामूली इंजुरी नहीं है। यह एक बड़ी इंजुरी है। मेरा समय सही नहीं चल रहा है और न ही मेरा लक अच्छा है।”

अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने 2002, 2013 और 2015 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। वर्तमान में वह विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like