मुझे पूरा विश्वास कि तीन-चार महीने में तैयार हो जाएगी कोरोना की वैक्सीनः स्वास्थ्य मंत्री
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले तीन-चार महीनों में कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के 135 करोड़ नागरिकों को वैज्ञानिक मुल्यांकन के आधार पर प्राथमिकता तय करते हुए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”मुझे पूरा भरोसा है कि अगले तीन से चार महीनों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी। वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर प्राथमिकता तय की जाएगी। स्वाभाविक है कि स्वास्थ्यकर्मियों तथा कोरोना योद्धाओं को तरजीह दी जाएगी। इनके बाद बुजुर्गों तथा बीमारी के मामले में संवेदनशील लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए विस्तृत योजना बनाई जा रही है।इसका ब्ल्यूप्रिंट बनाने के लिए एक ई-वैक्सीन इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म बनाया गया है।उम्मीद है कि साल 2021 हम सबके लिए बेहतर साल होगा।”
केंद्र सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में महामारी से लड़ने के लिए कुछ बड़े ही कठोर निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी नया तथा अद्वितीय निर्णय था।
उन्होंने कहा, ”कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार काफी सक्रिय रही है। कोरोना की रोकथाम के लिए हवाईअड्डे, बंदरगाह और स्थलीय सीमाओं पर निगरानी रखी गई। ”