मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बार एक बच्चे ने मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दे डाली। यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर रविवार को आए मैसेज से पुलिस अफसरों में हड़कम्प मच गया।
पुलिस ने मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो पता चला आगरा के एक किशोर ने धमकी भरा संदेश भेजा था। बच्चे को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से पकड़ लिया गया है।
नाबालिग ने मैसेज में योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आरोपी बच्चे के पास मोबाइल और सिम बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।