मुख्यमंत्री नीतीश कि चुनावी रैली में लगे लालू जिंदाबाद के नारे
पटना। नीतीश कुमार कुमार चुनावी रैली करने बुधवार को सारण जिले के परसा में पहुंचे थे, और भीड़ से लालू जिंदाबाद के नारे कि गूंज उठने लगी और जैसे – जैसे भीड़ लालू जिंदाबाद कहे वैसे-वैसे मुख्यमंत्री जी का गुस्सा हाई |
जब पानी सर से ऊपर जाने लगा तो cm नीतीश बुरी तरह से भड़क गए पहले तो उन्होंने भीड़ को शांत करवाया और फिर भीड़ में लोगो को सुनाई भी,, नीतीश कुमार ने नारे लगाने वालों से कहा, ‘अगर आप हमें वोट नहीं देना चाहते हैं तो मत दीजिए, लेकिन अवरोध मत तैयार करिए, उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ये किसके इशारे पर आए हैं|
परसा विधानसभा उमीदवार चन्द्रिका राय, तेज प्रताप यादव, और नीतीश कुमार इन तीनो का इतिहास भी आपको जानना चाहिए :-
बता दें कि परसा विधानसभा से चन्द्रिका राय JDU के उम्मीदवार है, इनकी बेटी एश्वर्या राय का विवाह RJD नेता तेज प्रताप से हुआ था, विवाह कामयाब ना हुआ रिश्तों में खटास के कारण तलाक कि नौबत आई और अब केस अदालत में है, और चन्द्रिका राय और यादव परिवार के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी, और इसी के चलते चन्द्रिका राय ने नीतीश कुमार का दामन थाम लिया |
अब परसा विधानसभा में चुनावी प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव कि पत्नि ऐश्वर्या राय भी पहली बार मैदान में उतरी, और लोगो से RJD को हराने को कहा, और मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर भी छुए और RJD समेत तेज प्रताप यादव को भी चुनौती दे दी |