मानसून सत्र के पहले दिन 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन बुरी खबर ये है कि मीनाक्षी लेखी समेत 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सांसदों का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था। इन कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद भाजपा के हैं। वाईआरएस कांग्रेस के दो, शिवसेना, डीएमके के और आरपीएल के एक-एक सांसद हैं।
17 MPs, including Meenakshi Lekhi, Anant Kumar Hegde and Parvesh Sahib Singh, test positive for #COVID19. pic.twitter.com/sZjNbR7fCg
— ANI (@ANI) September 14, 2020
मानसून सत्र शुरू होने से पहले यह नियम बनाया गया था कि सभी सांसद और कर्मचारी कोविड टेस्ट कराएंगे, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।