मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन
नई दिल्ली। अपनी शायरी के लिए मशहूर हर दिल अज़ीज़ राहत इंदौरी साहब नहीं रहे। कोरोना ने एक और हस्ती को हमसे छीन लिया। कल ही ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी दी थी।
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
उनके ट्वीट के बाद कई हस्तियों ने भी उनकी सलामती को लेकर ट्वीट किया। युवा कवि कुमार विश्वास ने मजाकिया लहजे में कहा था इस बार कोरोना का गलत आदमी से पंगा हो गया है। हालांकि कोरोना के बाद आज दोपहर ह्रदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।
ग़लत आदमी से भिड़ गया है कोरोना इस बार ( बाक़ी साइलेंट है😍😂) ! जल्दी ठीक हो जाइए राहत भाई ! हज़ारों रातें लुटा कर कमाई करोड़ों दुआएँ, मेरी तरह आपको जल्दी ही आसमान से मुख़ातिब होकर शेर सुनाते हुए देखने के लिए हमा तन गोश हैं❤️👍 https://t.co/ZyNreigJx0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2020
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन के बाद ट्वीट करके अपना दुख जताया।
…राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखोराहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था। आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भी शायराना अंदाज में इंदौरी साहब को अपनी श्रद्धाजंलि दी।
“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…”अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020