मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने पराली से लाखों कमाने वाले किसान का जिक्र किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में हरियाणा के एक किसान की कहानी साझा की जो एग्रो एनर्जी प्लांट और कागज मिल में पराली बेचकर रुपये कमा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”विरेंद्र जी ऑस्ट्रेलिया में रहते थे। दो साल पहले वे भारत आए और अब हरियाणा के कैथल में रहते हैं। अन्य किसानों की तरह उनके लिए भी पराली विकट समस्या थी। इस समस्या से निपटने के लिए बड़े स्तर पर कोशिश की जा रही है। पराली का समाधान ढूंढने के लिए विरेंद्र जी ने पराली के गट्ठर बनाने के लिए एक मशीन ले आए। इसके लिए उन्हें कृषि विभाग से आर्थिक मदद भी मिली।”
उन्होंने आगे कहा, ”इसके बाद उन्होंने उनके गट्ठर बनाकर उन्हें एग्रो एनर्जी प्लांट और कागज मिल में बेच दिया। दो साल में उन्होंने लगभग 1.5 करोड़ रुपये का व्यापार किया और लगभग 50 लाख रुपये का लाभ कमाया। हमने सुना कि कूड़े से कमाई कैसे की जाए। पराली को खत्म कर उससे कमाई करने का यह अद्वितीय उदाहरण है।”
दिल्ली में हर सार सर्दी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। दिल्ली सरकार का दावा है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटना से राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण बुरी तरह प्रभावित होता है।
इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) से प्रत्येक राज्य में बायो डिकंपोजर टैक्नोलॉजी को अनिवार्य करने का आग्रह किया था।