मध्य प्रदेश में बनी रेहगी बीजेपी की सरकार
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर चुनाव होने थे, और इन चुनावों से ही भविष्य में कौन मुख्यमंत्री रहेगा तय होना था |
अब चुनावों के बाद जब रिजल्ट का रुझान आना शुरू हुआ तो,और कई राउंड की गिनती के बाद बीजेपी सबसे आगे है, और दांव पर लगी 28 सीटों में 21 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे है |
कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है | बता दें की सत्ता बनाने के लक्ष्य से बीजेपी सिर्फ 8 सीट दूर है, लेकिन कांग्रेस की मुस्किले बहुत ज़्यदा है
विधानसभा चुनाव के लिए दसवें राउंड में मतगणना हो गई है, इस राउंड के बाद भाजपा के राजवर्धन सिंह लगभग 17 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, इस वक्त के रुझानों में मोरेना से बसपा आगे है, वहीं, गोहद, करैरा, ब्यावरा, आगर, सुमावली, भांडेर की विधानसभा सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
सुवासरा, सांवेर, बदनावर, नेपानगर, मांधाता, सांची, अनूपपुर, मल्हारा, सुरखी, मुंगौली, अशोक नगर बमूरी, ग्वालियर, ग्वालियर ईस्ट, हाट पिपल्या, अम्बाह, मुंगावली सीटों से बीजेपी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं