भूत बन सबको डराएगी ये मशहूर अभिनेत्री, कई धाकड़ फिल्मों में कर चुकी है काम
मुंबई। भूत बन सबको डराएगी ये मशहूर अभिनेत्री, कई धाकड़ फिल्मों में कर चुकी है काम। जी हां, हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की। कैटरीना कैफ हॉरर कॉमेडी फिल्म” भूत पुलिस” में भूत का किरदार निभाने जा रही है।
हॉरर कॉमेडी फिल्म निर्माण में आजकल फिल्मकार काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।
वहीं बड़े बड़े सितारे भी इस जॉनर में काम करने के लिये उत्साहित हैं। कैटरीना कैफ भी इसमें पीछे नहीं है।
सूत्रों के अनुसार कैटरीना हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ” भूत पुलिस” में काम कर रही है, जिसमें वह भूत का किरदार निभा रही है।
अभी तक रोमांटिक किरदार में नजर आई कैटरीना सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार भूत के किरदार में दिखाई देगी। पिछले सप्ताह ही इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई है। फिल्म में उसके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर हैं।
कैटरीना की फिल्म” सूर्यवंशी” भी रिलीज का इंतज़ार कर रही है। इस फ़िल्म को इस साल अप्रैल में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोनो महामारी के कारण इसकी रिलीज़ टाल दी गई थी। इसके अलावा वह अब्बास अली जफर की सुपर हीरो आधारित एक फिल्म में काम कर रही है, जिसमें वह मुख्य अभिनेत्री होगी।
भूत बन सबको डराएगी ये मशहूर अभिनेत्री, कई धाकड़ फिल्मों में कर चुकी है काम