भारत में कोरोनो के खिलाफ 16 जनवरी से व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू होगा
भारत में कोरोनो के खिलाफ 16 जनवरी से व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू होगा
नई दिल्ली। भारत में कोरोनो के खिलाफ 16 जनवरी से व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू होगा।
टीकाकरण अभियान में सबसे पहले लगभग तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और उससे जुड़े अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा।
सरकार की तरफ से आज जारी एक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनो महामारी की स्थिति और वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। बयान के अनुसार बैठक में विस्तार से समीक्षा के बाद यह तय किया गया कि आगामी महीने में त्योहारों को देखते, लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहु आदि के बाद 16 जनवरी ,2021 से व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा।
स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात अन्य कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों और 50 वर्ष से कम उन लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी जो किसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों की समस्या लगभग 27 करोड़ है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय औषधि नियामक संस्था ने कोरोनो वायरस के दो वैक्सीन ( कोविशील्ड ओर कोवैक्सीन) के लिये आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है, जो सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मकता की जाँच में खरी उतरी है।