kukrukoo
A popular national news portal

भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण किया

भारत ने जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण किया

बालेश्वर। भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की शक्तिशाली मिसाइल ( एमआरएसएम- मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल) का कल सफलता पूर्वक परीक्षण किया।

सुत्रों के अनुसार चांदीपुर के लॉंचिंग पैड एलसी- 1 से इसके परीक्षण के लिये बंशी नामक एक
यूएवी को हवा में उड़ाया गया, जिस पर सटीक निशाना लगाते हुए एमआरएसएम मिसाइल ने पल भर में ध्वस्त कर दिया।

कई विशिष्ट क्षमताओं से लैस यह मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी मिसाइल , लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, निगरानी विमानों, और हवाई शत्रुओं को पलक झपकते ही मार गिराने में सक्षम है। 360 डिग्री घूमकर यह मिसाइल अपने दायरे में आने वाले कई हवाई दुश्मनों पर एक साथ हमला कर सकती है।

मिसाइल की ताकत की क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके परीक्षण के लिये प्रशासन ने चांदीपुर के परीक्षण केंद्र के समीप स्थित आठ गाँवो के 10 हजार लोगों को अस्थाई शिविरों में भेज दिया था, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।

गौरतलब है कि इस मिसाइल का कुछ महीने पहले भारतीय नौसेना ने भी सफलता पूर्वक परीक्षण किया था। इसके साथ ही भारतीय नौसेना उन देशों में शामिल है , जिसके पास यह विशिष्ट क्षमता मौजूद है। इस मिसाइल को इस्राएल एरोस्पेस इंडस्ट्री के सहयोग से डीआरडीएल हैदराबाद और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड में एमआरएसएम मिसाइल का निर्माण किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like