भारत-चीन तनाव : पूर्वी लद्दाख़ में एलएसी के पास फायरिंग
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीनी सैनिकों ने भारतीय चौकी की और हवाई फायरिंग की है। जवाब में भारतीय सेना ने भी हवाई फायरिंग की। यह घटना दक्षिणी पैंगोंग में हुई है, जहां पिछले कई दिनों से दोनों सेनाओं के बीच तनाव की स्तिथि बनी हुई है। हवाई फायरिंग के बाद चीनी सेना वापस लौट गई है। रक्षा सुत्रों ने यह जानकारी दी।
चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने हालांकि भारतीय सेना पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। भारतीय सेना ने अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। चीन ने ये हिमाकत ऐसे समय की है, जब दोनों देश सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर वार्ता कर रहे हैं। कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीन के रक्षा मंत्री से रूस में वार्ता हुई थी और बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन के विदेश मंत्री से बातचीत करेंगे।