kukrukoo
A popular national news portal

भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज : भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

Credit-News24 . अहमदाबाद। भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज : भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा। भारतीय टीम ने शनिवार को टी 20 श्रंखला के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की।

टीम इंडिया ने न सिर्फ 36 रनों से मैच जीता, बल्कि सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। पांच मैचों की श्रंखला में भारतीय टीम ने 3-2 से सीरीज जीती। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की खूब बारिश की। टी 20 में पहली बार ओपनिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ रन ठोंके। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को धो डाला।

हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने क्रिस जॉर्डन की दो गेंदों में छक्का ठोंक उन्हें धो डाला। 19 वें ओवर में भारत का स्कोर 200 पार हो गया। पांड्या ने 2 छक्के, 4 चौके ठोंक 17 गेंदों में 229 41 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन जड़ दिए। भारत के बल्लेबाज फाइनल में खूब चले। 20 ओवर में भारत ने इंग्लिश टीम के आगे 225 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया।

इस तरह मिले इंग्लैंड को झटके 

इंग्लैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में मिला। दूसरी बॉल में भुवनेश्वर ने जेसन रॉय के गिल्ले उड़ाकर उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। भारत को दूसरी और बड़ी सफलता 13वें ओवर में मिली। पूरी तरह हावी हो चुके बल्लेबाज डेविड मलान और जोस बटलर की साझेदारी को तोड़ना बहुत जरूरी था।

भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज

भुवनेश्वर की पांचवीें बॉल पर 54 रन बनाकर खेल रहे बटलर ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर बड़ा शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री लाइन पार पहुंचाना चाहा, लेकिन वहां मौजूद फील्डर हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। भारत को तीसरी सफलता 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली। बॉलिंग के लिए आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या व टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।

रोहित, विराट, सूर्यकुमार और पांड्या ने जमाया रंग 

हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का ठोंक 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ 5 छक्के और 4 चौके ठोंक डाले। रोहित ने 34 गेंदों में शानदार 64 रन बनाए। हालांकि वह नौवें ओवर में बेन स्टोक्स की आखिरी गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like