भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सरकार से पालघर मामला सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया
मुंबई (महाराष्ट्र)ः पालघर लिंचिंग मामले की जांच में कोई संतोषजनक प्रगति नहीं होने का दावा करते हुए भाजपा नेता राम माधव ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखकर कदम ने कहा कि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र की धरती पर हिंदू साधुओं पर हमला हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर नहीं सहा जा सकता।
पत्र में कहा गया, ”आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि पालघर में साधुओं की भयावह लिंचिंग को हुए छह महीने से ज्यादा समय हो चुका है। जांच के मामले में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है और मुख्य दोषी अभी तक फरार हैं।”
उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद से देशभर में लोगों में गुस्सा था।
उन्होंने कहा, ”मेरा आग्रह है कि इस अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच के लिए यह केस केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया जाए। अगर आप इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे तो अति कृपा होगी।”
गौरतलब है कि इस साल लॉकडाउन के बीच 16 अप्रैल को मुंबई के कांदीवली से गुजरात के सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे दो साधुओं और उनके ड्राइवर को उनका वाहन रोककर कथित रूप से भीड़ ने पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हमला कर दिया था और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी।