kukrukoo
A popular national news portal

भाजपा के ‘संकटमोचक’ अरुण जेटली की पुण्यतिथि, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने किया याद

नई दिल्ली। भाजपा के ‘संकटमोचक’ व पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि है। उनके जाने से जगह खाली हुआ है, उसे भाजपा शायद ही कभी भर पाएगी। जेटली के पास तर्कों का अंबार होता था, जिससे वह विपक्षियों को निरुत्तर कर देते थे। इसके बावजूद वह पार्टी लाइन से ऊपर उठकर अन्य दलों में भी स्वीकारे जाते थे। यही उनकी खासियत थी, जो उन्हें औरों से अलग करती थी। उनके लिखे ब्लॉग कई बार दरअसल पार्टी को नई राह दिखाते थे।

बीमार होने बावजूद वह अपने ब्लॉक से विपक्षी दलों की खिंचाई करते रहे थे। कई बार जब पार्टी राज्यसभा में संकट में होती थी, वह अपने भाषण से पूरा खेल ही बदल देते थे । बहस को अपनी पार्टी की तरफ मोड़ने की उनमें अद्भुत क्षमता थी। शायद इसलिए भी पार्टी नेतृत्व के लिए वह प्रिय थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों व दिग्गज नेता ने उन्हें याद किया।

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी उनको याद किया। उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपने प्रिय नेता को याद किया और उनके साथ कि एक तस्वीर भी साझा की।

वहीं अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने भी ट्वीट कर अपने पिता को याद किया और कुछ तस्वीर साझा की।

साथ ही उनकी बेटी सोनाली जेटली बख्शी ने भी अपने पिता को याद कर भावुक पोस्ट लिखा और उनके साथ बिताए पलों को याद किया। साथ ही उन्होंने अपने पिता के साथ बचपन की एक तस्वीर भी साझा की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like