भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में बंगाल में काफिले पर हुआ था हमला
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में बंगाल में काफिले पर हुआ था हमला
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में बंगाल में काफिले पर हुआ था हमला
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट करके दी।
बीजेपी अध्यक्ष नंदा ने कहा, “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है।डॉक्टरों की सलाह पर हूँ। मैं सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूं।”
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा। मेरा अनुरोध है जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। कृपया स्वयं को आइसोलेट करके अपनी जांच करवाएं।
उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे और इस दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया था। आरोप लगाया गया था कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया है। इस बाबत एक वीडियो वायरल हुआ था ।