ब्राऊन फैट हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव कर सकता है
नई दिल्ली। ब्राऊन फैट हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव कर सकता है।
अमेरिका में एक नये अनुसंधान से पता चला है कि हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव में ब्राऊन फैट की अहम भूमिका होती है। जिन लोगों में ब्राऊन फैट की मौजूदगी होती है, उनमें दिल की बीमारियों और टाइप- 2 मधुमेह जैसे रोगों का खतरा कम हो सकता है।
अनुसंधान दल में शामिल एक शोधकर्ता के अनुसार” पहली बार इसका जुड़ाव इन बीमारियों के खतरों से पाया गया है। इन नतीजों से अनुसंधान दल का आत्मविश्वास बढ़ा है कि चिकित्सा लाभ के लिहाज से ब्राऊन फैट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अध्ययन में ब्राऊन फैट से होने वाले लाभ की पुष्टि की गई है। यह निष्कर्ष 52 हज़ार से अधिक मरीजों पर किये गये अध्ययन के आधार पर निकाला गया है। इन प्रतिभागियों में से लगभग दस फीसदी में ब्राऊन फैट की मौजूदगी पाई गई।
उन लोगों में इस तरह की आम बीमारियों का खतरा कम पाया गया, जिनमें पहचान करने योग्य ब्राऊन फैट की मौजूदगी पाई गई। ब्राऊन फैट वाले सिर्फ 4.6 फीसदी लोगों को ही टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित पाया गया।
वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इससे मोटापे के लिये नये उपचार विकसित किये जा सकते हैं।
गौरतलब है कि ब्राऊन फैट को ब्राऊन एडपोस फैट भी कहा जाता है। बहुत ठंड महसूस करने की स्थिति में यह फैट शरीर के तापमान को सामान्य बनाये रखने में सहायक होता है, जबकि कैलोरी स्टोर करने वाले व्हाइट फैट के उलट यह उर्जा की खपत भी करता है।