kukrukoo
A popular national news portal

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत के लिए पहली बार मैदान पर उतरेंगे ये दो खिलाड़ी

मेलबर्न, 25 दिसम्बर, 2020। आस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीमों के बीच कल से शुरू हो रहा दूसरा बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच इन दो खिलाड़ियों के  लिए बेहद ही खास है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट

 

इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट (Boxing Day Test) से इन दो भारतीय खिलाड़ियों को अतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण का मौका मिलेगा। ये दो खिलाड़ी हैं शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज।

बता दें,  कि गिल को भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ के स्थान पर शामिल किया गया है, वहीं सिराज को चोटिल मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में जगह मिली है।

इसके साथ ही एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा को शामिल किया गया है। ऐसे में जड़ेजा के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।

उल्लेखनीय है कि कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गर्भवती हैं और जनवरी में उनके पहले बच्चे की डिलीवरी होने वाली है। ऐसे में कोहली को टेस्ट सिरीज़ से राहत दी गई है।

भारत के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट मैच निराशाजनक रहा था। इस मैच में उसे 8 विकेट से हार मिली थी, वहीं उसने टेस्ट इतिहास का सबसे खराब स्कोर भी बनाया था।

ऐसे में भारतीय टीम पर अपने कप्तान की अनुपस्थिति में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी है।

भारतीय टीम : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like