बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा की गाड़ी पर पथराव, सामने आया वीडियो
कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर की तरफ चुनाव प्रचार के लिए निकले थे, रास्ते में कथित रूप से CM ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के समर्थको की भीड़ ने रास्ते के दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी।
वीडियो में साफ तौर पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के झंडे दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो ने रास्ते के दोनों तरफ से ईट और पत्थर की बारिश होते दिख रही है। वायरल वीडियो नड्डा की गाड़ी के अंदर से फिल्माया गया है।जे पी नड्डा के काफिले पर किये गए हमले में कुछ भाजपा नेता मामूली रूप से घायल हो गए हैं।
वहीं गृह मंत्रालय ने इस बाबत सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगा है।
पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा बंगाल में होने वाले चुनावों की तैयारियों के लिए बंगाल दौरे पर निकले थे, और लगातार आने वाले चुनावों के लिए चुनाव प्रचार ने जुड़े थे,
लेकिन बंगाल लोगो का यह रुख देख अब बीजेपी को आने वाले चुनावों में और सजग होना पड़ेगा।