kukrukoo
A popular national news portal

बिहार में नीतीश, राजग के साथ रहेगा ‘हम’

पटना। बिहार में सरकार गठन से पहले हिंदुस्तान अवाम मोर्चा-सेकुलर (हम-एस) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि वह नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ रहेंगे।

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ”हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम राजग के साथ रहेंगे। हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में चुनाव लड़ा। हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे।”

गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुआई वाले महागठबंधन में शामिल होने के लिए इसी साल अगस्त में राजग को छोड़ दिया था। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमार ने उन्हें राजग में वापस शामिल कर लिया।

कुल 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की इसी बुधवार को हुई मतगणना में राजग को 125 सीटें मिलीं, जिसमें भाजपा ने 74, जद-यू ने 43, विकासशील इंसान पार्टी ने चार तथा हम-एस ने चार सीटों पर जीत दर्ज की। विपक्षी महागठबंधन 110 सीटों पर जीत दर्ज कर सका, जिसमें राजद ने 75, कांग्रेस को 19 तथा वाम को 16 सीटों पर जीत मिली थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like