बिहार में नीतीश, राजग के साथ रहेगा ‘हम’
पटना। बिहार में सरकार गठन से पहले हिंदुस्तान अवाम मोर्चा-सेकुलर (हम-एस) के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि वह नीतीश कुमार तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ रहेंगे।
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ”हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम राजग के साथ रहेंगे। हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में चुनाव लड़ा। हम उनके साथ थे और उनके साथ ही रहेंगे।”
गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अगुआई वाले महागठबंधन में शामिल होने के लिए इसी साल अगस्त में राजग को छोड़ दिया था। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमार ने उन्हें राजग में वापस शामिल कर लिया।