बिहार में चुनाव की आहट के बीच कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले
नई दिल्ली। बिहार में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच कोरोनावायरस के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वायरस ने अब 1 लाख का खतरनाक आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत में यह राज्य एक तरह से इम्यून था। लेकिन लॉकडाउन हटने और लोगों के बिहार वापस लौटने के बाद संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़े।
वहीं सोमवार को पांच और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 542 पहुंच गई। साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,618 हो गई। हालांकि अच्छी खबर ये है की राज्य की रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है।
इसबीच बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए दिशा निर्देश जारी कर सकता है। इससे पहले आयोग ने राज्य की राजनीतिक पार्टियों से इस बाबत सुझाव मांगा था। हालांकि कई राजनीतिक पार्टी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं।