kukrukoo
A popular national news portal

बिहार में कोरोना का कहर, कटिहार सहित कई जिलों में नए मामलों में वृद्धि

पटना: बिहार में कोरोना का  कहर, कटिहार सहित कई जिलों में नए मामलों में वृद्धि। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1749 तक पहुंच गयी जबकि 8690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढकर 324117 हो गयी.

बिहार में कोरोना कहर, कटिहार सहित कई जिलों में नए मामलों में वृद्धि

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में नौ, भागलपुर में चार, दरभंगा में दो और बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सहरसा व समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई. राज्य में अबतक 1749 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

राज्य में शनिवार दोपहर चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस के 8690 नए मामले सामने आए. उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 2290 नये मरीज सामने आये हैं.

85.67 फीसद पहुंचा रिकवरी रेट

संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों में गया में 753, सारण में 383, भागलपुर में 376, औरंगाबाद में 353, सिवान में 248, पूर्वी चंपारण में 246, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में 237-237, मुजफ्फरपुर में 235, मुंगेर में 230, सहरसा में 219, बक्सर में 204, पूर्णिया में 198, जहानाबाद में 197, रोहतास में 184, वैशाली में 171, नालंदा में 167, कटिहार में 148, भोजपुर में 130, समस्तीपुर में 128, नवादा में 122, मधुबनी में 117, खगड़िया में 106, कैमूर में 99, किशनगंज में 88, जमुई में 85, मधेपुरा में 83, शेखपुरा में 81, सुपौल में 80, अरवल में 77, लखीसराय में 75, सीतामढ़ी में 61 और दरभंगा एवं अररिया में 59-59 नये मामले सामने आए हैं.

बिहार में कोरोना कहर, कटिहार सहित कई जिलों में नए मामलों में वृद्धि

बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 324117 तक पहुंच गयी है जिनमें से 277667 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ हुए मरीजों में 3460 पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए. बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 100604 नमूनों की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 25246439 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44700 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.67 फीसद है.

क्रेडिट – ABP NEWS

बिहार में कोरोना कहर, कटिहार सहित कई जिलों में नए मामलों में वृद्धि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like