kukrukoo
A popular national news portal

बिहार : बाहर से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, सभी होंगे आइसोलेट

बिहार : बाहर से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, सभी होंगे आइसोलेट। देश भर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने ये फैसला लिया है कि राज्य में बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी.

वहीं, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हें कुछ दिनों के लिए आइसोलेट किया जाएगा.

बिहार : बाहर से

बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 11 प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा, ” आप सब जानते हैं कि लॉकडाउन काल राज्य सरकार की तरफ से लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाई गई. बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई. साथ ही उनके लिए यहां काम के अवसर निकाले गए.”

 

फिर एक बार वापस लौटेंगे मजदूर

 

उन्होंने कहा, ” पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों काफी कमी आ गयी थी. लेकिन फिर एक बार फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है. आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके कारण काम बंद होगा, तो एक बार फिर लोग वापस अपने प्रदेश आएंगे. ऐसे में उनके लिए क्वारंटाइन सेंटर के साथ-साथ उनके रोजगार का भी प्रबंध किया जा रहा है.”

 

मुख्यमंत्री ने कहा, ” बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच होगी और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें कुछ दिनों तक अलग रखा जाएगा. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु की दर भारत में कम है. कोरोना संक्रमण में भारत का औसत डेथ रेट 1.3 है, जबकि बिहार का 0.5 है.”

 

जांच की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

 

उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के मामलों में प्रति 10 लाख की संख्या पर देश की औसत जांच दर से बिहार में 8 हजार ज्यादा जांच कराई गई. वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद जांच की संख्या में काफी कमी आ गयी थी, जिसको देखते हुए हमने बैठक कर जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

 

सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति सजगता और जन जागरूकता के कारण बिहार में कम लोग प्रभावित हुए हैं. हम सभी लोगों का दायित्व है कि वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी फिर कोरोना टेस्ट कराना आवश्यक है. एक साल बाद फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए हम सभी सचेत रहना है. लोगों को मास्क का प्रयोग करने, हाथ साफ रखने सहित हर जरूरी सलाह दी जा रही है. ऐसी स्थिति में आपका दायित्व महत्वपूर्ण हो जाता है.

बिहार : बाहर से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट, सभी होंगे आइसोलेट

Credit..ABP News

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like