बिहार चुनाव : शुरुआती रुझानों में राजद को बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए और तेजस्वी यादव की अगुवाई में राजद गठबंधन दोनों में कांटे की टक्कर चल चल रही है,लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव शुरुआती बढ़त बनाते दिख रहे हैं। टीवी चैनल आजतक के अनुसार महागठबंधन 106 पर और एनडीए 79 सीटों पर आगे चल रही है।
उन्होंने सुबह सुबह ही ट्वीट कर कहा,”तेजस्वी भव बिहार।”
अगर तेजस्वी यादव शुरआती रुझानों के आधार पर ही बढ़त बरकरार रखते हैं तो वह बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे। खैर अभी चुनाव परिणाम आने पर ही तस्वीर साफ हो पाएगी।