बिहार चुनाव : लगभग 54 प्रतिशत मतदान, कोई अप्रिय घटना नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान 53.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
प्रथम चरण के चुनाव में 53.54 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। भागलपुर जिले में जहां 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बांका में 59.57, मुंगेर में 47.36, लखीसराय में 55.44, शेखपुरा में 55.96, पटना में 52.51 तथा भोजपुर में 48.29 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसके अलावा बक्सर में 54.07 प्रतिशत, कैमूर में 56.20, रोहतास में 49.59 प्रतिशत, अरवल में 53.85, जहानाबाद में 53.93, औरंगाबाद में 52.85, गया में 57.05, नवादा में 52.34 तथा जमुई में 57.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।