बिहार चुनाव : पासा पलटा, NDA सरकार का पलड़ा फिलहाल भारी
बिहार चुनाव के बाद जहाँ सभी एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती नज़र आ रही थी, वहीं अब पासा पलट गया है और अब NDA आगे आती दिख रही है, सभी राजनीतिक पंडित इसे देख हैरान है, और धैर्य रखने की सलाह दी है।
इस वक्त के बिहार इलेक्शन रिजल्ट :-
BJP – 71
RJD -72
JDU -52
INC – 21
LJP – 6
OTH- 24
कहा जा सकता है की मोदी ब्रांड ने फिरसे अपना काम बखूबी किया है, और PM मोदी द्वारा लगातार की गई रैली काम आई है।