बिहार चुनाव : जानिए किस दिन है मतदान
आज चुनाव आयोग द्वारा बिहार इलेक्शन की तारीख बताने के साथ ही बिहार में चुनाव कि तैयारी शुरू हो चुकी है । 243 सीटों पर चुनाव 3 चरणों में होंगे
.पहला चरण 28 अक्टूबर से जिसमे 71 विधानसभा में वोटिंग होगी |
.दूसरा चरण 3 नवंबर से जिसमे 91 विधानसभा में वोटिंग होगी
.तीसरा चरण 7 नवंबर से जिसमे 78 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ‘सुनली अरोड़ा’ ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कोरोना काल के इस चुनाव में किस तरह कि तैयारी होगी।
बिहार के चुनाव अब तक के सभी चुनावों से अलग होंगे
.एक बूथ पर सिर्फ 1 हज़ार मतदाता होंगे
.6 लाख PPE किट का इस्तेमाल होगा
.7 लाख हैंड सैनिटाइजर
.6 लाख फेस शील्ड
.46 लाख मास्क का भी इस्तेमाल होगा
इस बार चुनाव के वक्त में भी बदलाव किए गए है
सुबह 7 बजे से श्याम 6 बजे तक मतदान किए जाएँगे पिछली बार से इस बार एक घंटा बढ़ाया गया है हालांकि यह व्यवस्था नक्सली क्षेत्रों में नहीं है।
चुनाव आयोग ने ये भी साफ किया कि कोरोना के मरीज भी मतदान कर सकेंगे उनके लिए विशेष तैयारी कि जाएगी
बिहार में इस बार कुल 7 करोड़ मतदाता है जिसमे से 3 करोड़ 39 लाख महिलाएं और 3 करोड़ 79 लाख पुरुष मतदाता है और इनमे से 1 लाख 73 हज़ार कोरोना मरीज भी मतदान देंगे