बिहार चुनाव के साथ ही उपचुनाव में भाजपा ने लहराया परचम
देश के 11 राज्यों में 58 विधानसभ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है.
सबकी नजर मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों पर थी, जहां बीजेपी को सरकार में बने रहने के लिए नौ सीटों की जरूरत थी, यहां पार्टी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही एमपी में शिवराज सिंह चौहान का राज कायम बना हुआ है वहीं, गुजरात की कुल आठ सीटों में हर सीटें पार्टी ने अपने नाम की हैं. कुछ राज्यों को छोड़कर बीजेपी की जहां मौजूदगी अच्छी है, वहां उसे बड़ी जीत हासिल हुई है.
1. मध्यप्रदेश में 28 सीटों में से 19 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही भाजपा और राज्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्थिति और मजबूत हो गई है. साथ ही शिवराज सिंह चौहान अपनी सरकार बरकरार रखने कामयाब रहे हैं. कांग्रेस के खाते में यहां 9 सीटें आई हैं.
गुजरात में आठ सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जहां बीजेपी को कुल आठों सीटों पर जीत मिली है.
उत्तर प्रदेश में भी सात विधानसभा सीटों पर मुकाबला था, बीजेपी को इनमें से छह सीटें मिली हैं. एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. ,और बसपा कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका.
मणिपुर में पांच सीटों पर चुनाव कराए गए थे, जिनमें से एक सीट एक निर्दलीय विधायक को गई है, बाकी चारों सीटें भाजपा के हिस्से में आई हैं.
झारखंड की दो सीटों में से एक सीट कांग्रेस और एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली है.
ओडिशा में दक्षिणी अंगामी-1 सीट पर सत्ताधारी दल एनडीपीपी ने जीत दर्ज दर्ज की और निर्दलीय उम्मीदवार टी यंग्सो संगतम ने पुंगरो-किफिरे सीट पर कब्जा किया.
हरियाणा की एक सीट मे से कांग्रेस की इंदु राज ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को हराकर जीत हासिल की.