बिहार चुनाव :अधिकतर एग्जिट पोल तेजस्वी को जीता रहे
पटना। बिहार चुनाव के मतदान का तीसरा और अंतिम चरण आज समाप्त हो गया और इसी के साथ एग्जिट पोल ने भी अपने अनुमानों को पेश कर दिया है।
अधिकतर एग्जिट पोल तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना रहे हैं । वहीं कई एग्जिट पोल में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए और तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है। सी वोटर ने एनडीए को 116 और राजद गठबंधन को 120 सीट दी है। यानी किसी को बहुमत नही।
बिहार में 243 विधानसभा सीट है, जिसमें बहुमत के लिए 122 सीट की जरूरत होती है।
वहीं एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिम एनडीए दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर रही है और महागठबंधन को बहुमत मिल रहा है। एनडीटीवी सभी पोलों को मिलाकर अपन एक अलग ही पोल निकालता है, जिसे पोल ऑफ पोल्स कहते हैं।
इन नतीजों से एक बात तो साबित होता है कि तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों का वादा काम कर गया है और जंगल राज का डर दिखाने का चुनावी पैंतरा विफल हो गया।