बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन
नई दिल्ली। बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज निधन हो गया। वह फेफड़ो के संक्रमण की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना हो गया था और पटना के एम्स में उनका इलाज चला । पूरी तरह ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें फिर दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक जताया।
Raghuvansh Prasad Singh is no more among us. His demise has left a void in the political sphere of Bihar as well as the country: PM Narendra Modi pic.twitter.com/Cs9D7IhZbo
— ANI (@ANI) September 13, 2020
रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार देर रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेटिंलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। हाल ही में वो राजनीतिक वजहों से काफी चर्चा में थे। सिंह अपनी पार्टी राजद से नाराज चल रहे थे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चिट्टी लिखकर पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी।
हालांकि लालू ने भी रघुवंश प्रसाद को पत्र लिखकर मनाने की कोशिश की थी और कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कुछ मांगे रखी थी। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के लिए यह बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति है।