बिहार उपचुनाव : दूसरे चरण में करीब 54 प्रतिशत मतदान
पटना। बिहार में दूसरे चरण का मतदान लगभग शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। 94 सीटों पर मंगलवार को हुए मतदान में 53.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव आयोग ने कहा कि दोनों चरणों को मिलाकर शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 53.79 प्रतिशत दर्ज किया गया।
वहीं इस दौरान कुछ छिटपुट घटनाये भी देखने को मिली।। एक चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर मधुबनी में प्याज फेंका गया। हरलाखी में भाषण के दौरान भीड़ से एक युवक ने सीएम पर प्याज फेंकी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी नीतीश कुमार के सामने खड़े हो गए। सीएम ने कहा कि उसे छोड़ दीजिए। फेंकने दीजिए।