बिहारी राजनीति की नई पहचान, पुष्पम प्रिया
बिहार, जहां कभी कोई नेता असल मुद्दों पर बात नहीं करता, वहीं एक युवा और पढ़ी लिखी नेता ने राजनीति में कदम रखा है। इस साल मार्च महीने में एक साथ सभी अखबारों में विज्ञापन जारी कर खुद को बिहार के मुख्यमंत्री पद कि उम्मीदवार घोषित कर पुष्पम प्रिया चौधरी चर्चा में है।
वह मूल रूप से दरभंगा ज़िले की हैं। प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया, जनता दल (यूनाइटेड) की नेता और विधान परिषद के सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं|
प्लूरल्स की वेबसाइट के मुताबिक, पुष्पम ने लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है| इसके अलावा, उन्होंने इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय से डेवलपमेंट स्टडीज में भी मास्टर्स की डिग्री ली है।
साथ ही उन्होंने बिहार कि राजनीति को पूरे तरीके से बदलने की सोच रखी है। उनका कहना है कि वह सिर्फ सकारात्मक राजनीती पर ध्यान देंगी। पार्टी धर्म, जातिवाद, कि राजनीति को नकारते हुए सिर्फ असल मुद्दों पर काम करंगे, उनका कहना है कि पार्टी में सिर्फ साफ-सुथरी छवि वाले लोगो को जहग मिलेगी और अगले 10 वर्षों में बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल करना उनका लक्ष्य है।
पुष्पम प्रिया बिहार की राजनीति में कदम रखने के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी जागरूक हैं और अपनी अच्छी पहचान बनाने में कामयाब रही। इस वक्त वह बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रही है और जमीनी मुद्दे उठा रही है |